प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ( Pm Shram Yogi Mandhan Yojana in Hindi )

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है
( shram yojana kya hai )

Pm shram yojana असंगठित क्षेत्रों में काम करने वालो के लिए शुरू की गई थी | जो 60 साल पूरी होने के बाद उन्हें ₹3000 पेंशन के दिए जाएंगे | लेकिन कुछ राशि उन्हें पहले जमा करवाने होगी | अगर आपकी उम्र 19 साल है तो आपको ₹58 जमा करवाने होंगे | फिर आपके खाते में ₹58 ही केंद्र सरकार जमा करवाएगी | इस प्रकार इससे में अलग-अलग उम्र के लिए अलग-अलग राशि निर्धारित है | जितनी राशि आप जमा कराएंगे उतनी ही राशि सरकार भी आपके खाते में जमा करवाएगी और आपको 60 साल पूरी होने के बाद वह पेंशन दी जाएगी |

प्रधानमंत्री श्रम योगी योजना की शुरुआत कब हुई


Shram yogi mandhan yojana की घोषणा 1 फरवरी 2019 को हुई थी | लेकिन यह पूरे भारत में लागू 15 फरवरी 2019 से हुई थी अब तक इस योजना में करोड़ों लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है |

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना नियम


आवेदक असंगठित क्षेत्र का होना चाहिए | जैसे मजदूर किसान असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक जैसे कि ड्राइवर, रिक्शा चालक, मोची, दर्जी, मजदूर, घरों में काम करने वाले, भट्टा कर्मकार ड्राइवर रोजाना मजदूरी पर जाने वाले लोग रिक्शा चलाने वालेछोटे और सीमांत किसान, भूमिहीन खेतिहर मजदूर, मछुआरे, पशुपालक, ईट भट्ठा और खदानों में काम करने वाले, मकान बनाने वाले, कारीगर मजदूर, चमड़े के कारीगर, बुनकर, सफाई कर्मी, घरेलू कामगार,सब्जी बेचने वाले, प्रवासी मजदूर आदि है | इसके अलावा उन लोगों को शामिल किया गया है; जिनकी मासिक आय ₹15000 से कम है और जो इनकम टैक्स में आयकर दाता नहीं है | इस योजना में भाग लेने के लिए इनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए इन लोगों के पास अपना बैंक अकाउंट या जनधन खाता आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए होनी चाहिए |

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं


योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको नजदीकी मित्र ( e-mitra ) या सीएससी ( CSC ) पर जाना होगा | वहां पर अपने बैंक अकाउंट की फोटो कॉपी, आधार कार्ड ( aadhar card ) की फोटो कॉपी, पासपोर्ट साइज photo के साथ आपके पास मोबाइल नंबर और ईमेल id भी होना चाहिए | यह डाक्यूमेंट्स लेकर वहां पर जाना होगा और आप इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं या आप स्वयं भी इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए https://maandhan.in/shramyogi

इस साइट पर क्लिक करना होगा और वहां पर अप्लाई का ऑप्शन होम पेज पर आ रहा है | उस पर क्लिक करना होगा उसके बाद आप इसमें मोबाइल नंबर और नाम पता पर कर आगे बढ़ना होगा और कुछ सामान्य जानकारी भरने के बाद इसका प्रिंट आउट लेना न भूलें |

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना हेल्पलाइन नंबर


अगर आपको इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई शिकायत है या आपको फॉर्म भरने में किसी प्रकार की प्रॉब्लम आ रही है तो आप प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके समाधान पा सकते हैं इनका टोल फ्री नंबर है 18002676888

योजना की शुरुआत क्यों की गई


इस योजना की शुरुआत नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा इसलिए की गई क्योंकि असंगठित क्षेत्रों के करो हो बुढ़ापे में किसी भी प्रकार की सहायता राशि नहीं मिल पाती थी और वह वह दूसरों पर निर्भर रहते थे जिस कारण से उनका वृद्धावस्था में जीवन यापन सही तरीके से यापन नहीं हो रहा था उन्हें वृद्धावस्था में अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था इसलिए नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा यह योजना उनके लिए शुरू की गई जिनकी उम्र 60 साल पूरी हो जाती है उन्हें पेंशन की तौर पर ₹3000 महीने के दिए जाएंगे जिनसे वह अपने दिल्ली की दवाइयां वस्तुएं सामान कपड़ा आराम से खर्च कर पाएंगे उन्हें दूसरों पर किसी भी प्रकार का निर्भर नहीं रहना पड़ेगा

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लिस्ट


( shram yogi mandhan yojana chart ) –
Age . स्वयं . केंद्र ‌‌. कुल राशि
18-60 55.00 55.00 110.00
19-60 58.00 58.00 116.00
20-60 61.00 61.00 122.00
21-60 64.00 64.00 128.00
22-60 68.00 68.00 136.00
23-60 72.00 72.00 144.00
24-60 76.00 76.00 152.00
25-60 80.00 80.00 160.00
26-60 85.00 85.00 170.00
27-60 90.00 90.00 180.00
28-60 95.00 95.00 190.00
29-60 100.00 100.00 200.00
30-60 105.00 105.00 210.00
31-60 110.00 110.00 220.00
32-60 120.00 120.00 240.00
33-60 130.00 130.00 260.00
34-60 140.00 140.00 280.00
35-60 150.00 150.00 300.00
36-60 160.00 160.00 320.00
37-60 170.00 170.00 340.00
38-60 180.00 180.00 360.00
39-60 190.00 190.00 380.00
40-60 200.00 200.00 400.00

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लाभ


इस प्रकार इस सारणी के द्वारा आप अलग-अलग ऐज में कितने रुपए जमा करवाने पड़ते हैं | वह आप इसके द्वारा चेक कर सकते हैं और इतने ही रूपये सरकार जमा करवाती है | जो आपको 40 वर्ष की उम्र तक जमा करवाने पड़ते हैं | इस प्रकार सरकार ने इस योजना की शुरुआत करके असंगठित कामगरो को व वृदाअवस्था में आत्मनिर्भर बना दिया है |

मृत्यु होने पर-खाता धारक की मृत्यु होने पर 50 परसेंट राशि उसकी पत्नी को दी जाती है या अपंग होने पर वह उसकी पत्नी इस योजना में शामिल हो सकते हैं | योजना से बाहर निकलने पर-अगर आप बीच में ही इस योजना से बाहर निकलना चाहते हैं और आपको 10 साल से कम हुए हैं तो आपको बैंक में जमा रुपए के साथ सिर्फ उसका ब्याज ही मिलेगा |

Ladki Bahini Yojana Online Link Apply Join Now

Leave a Comment