प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऑनलाइन आवेदन 2024 | Pm Ujjwala Yojana in Hindi

इस योजना की द्वारा देश के प्रत्येक बीपीएल ( BPL ) परिवार को गैस कनेक्शन देना था | इस योजना का मुख्य उद्देश्य अशुद्ध खाना बनाने वाले ईधन को बदल कर गैस चूल्हे के द्वारा खाना बनाना था | एलपीजी गैस ( LPG Gas ) से खाना शुद्ध बनेगा और महिलाओं को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा |

प्रधानमंत्री उज्वला योजना क्या है ?


परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं | शुरुआत में 5 करोड़ ऐसे परिवारों को फ्री में सिलेंडर दिया गया | जिनसे वे अपने दैनिक जीवन के क्रियाकलाप आसानी से कर सकें | ऐसी परिवारों को शुरूआत में फ्री सिलेंडर दिया गया | यह योजना उन गरीब परिवारों के लिए शुरू की गई थी | जिनके पास रसोई गैस उपलब्ध नहीं थी और उन्हें विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था | जो अपना जीवन यापन जंगल से लाई हुई लकड़ियों से करते थे | जिनसे उन्हें विभिन्न प्रकार की बीमारियां हो जाती थी | इसी को ध्यान में रखते हुए उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई | जिनसे वे अपना खानपान गैस चूल्हे पर आसानी से बना सकें |

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में कौन अप्लाई कर सकता है ?


इस योजना में अप्लाई करने के लिए गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार, बीपीएल परिवार, अंत्योदय योजना के परिवार, वनवासी प्रधानमंत्री आवास योजना के sc-st के लाभार्थी , secc-2011 के अंतर्गत परिवार , और पिछड़ा परिवारों की महिला मुखिया को इसमें शामिल किया गया है |

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऑनलाइन आवेदन


प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में अप्लाई करने के लिए परिवार की एक महिला सदस्य को इस योजना का लाभ दिया जाएगा | जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है | उसके पास बैंक अकाउंट और राशन कार्ड की फोटोकॉपी होनी चाहिए | इसमें अप्लाई करने के लिए pmuy. gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई पेज पर क्लिक करें | उसके बाद में इंडेन भारत गैस और हिंदुस्तान पैट्रोलियम मे आप किस में कनेक्शन लेना चाहते हैं | उस पर क्लिक करके आप इसमें अप्लाई कर सकते हैं उसके बाद में गैस एजेंसी आपका फोरम वेरीफाई करने के बाद में आपको गैस कनेक्शन दे दिया जाएगा | इसका कोई शुल्क आपसे नही लिया जाएगा | लेकिन अगर आप रिफिल करवाते हैं तो उसका चार्ज आपको देना होगा | अब उज्जवला कनेक्शन पर ₹200 की सब्सिडी भी चालू कर दी है |

उज्जवला योजना में कितनी सब्सिडी मिलती है ?


प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन( Gas Connection ) पर सरकार ने मई 2022 से सब्सिडी चालू कर दी है | आप साल में अधिकतम 12 सिलेंडर पर ₹200 की सब्सिडी दी जाएगी | आप अधिकतम 12 सिलेंडर पर ही ले सकते हैं | इससे ज्यादा सिलेंडर होने पर आपको सब्सिडी नहीं दी जाएगी | उसका पुरा चार्ज आपको देना होगा |

उज्जवला योजना का लाभ कौन ले सकता है ?


प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ( Pm ujjwala yojana 2023 ) का लाभ केवल महिला आवेदक को ही दिया जा रहा है | उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और परिवार में किसी भी प्रकार का गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए | एक परिवार को एक उज्जवला कनेक्शन दिया जाएगा | महिला का बैंक अकाउंट किसी राष्ट्रीय कृत बैंक में होना चाहिए |

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कितने लाभार्थी हैं ?


प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में अब तक लगभग 8 करोड परिवारों को इसका लाभ दिया जा चुका है | इस योजना का संचालन भारत पैट्रोलियम गैस मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है | प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के परिवारों को अनेक प्रकार की सब्सिडी ( subsidy) भी उनके अकाउंट में dbc के माध्यम से ट्रांसफर की जा रही है | गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को आप खाना बनाने के लिए किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है और भी आसानी से गैस चूल्हे पर खाना बना लेते हैं |

फ्री वाला गैस सिलेंडर कैसे मिलेगा ?


प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में फ्री सिलेंडर नहीं मिल रहा है | बल्कि ज्यादातर परिवारों को अब वर्तमान समय में ₹200 की सब्सिडी दी जाने लगी है और सामान्य कनेक्शन वालों को कुछ भी सब्सिडी नहीं मिल रही है | उज्जवला योजना के कनेक्शनों को आगे भी सरकार इस सब्सिडी को और बढ़ा सकती है | इसलिए अपने उज्जवला कनेक्शन को समय-समय पर अपडेट रखें और बंद होने पर उसे सही जरूर करवाएं | आगे आने वाले समय में हो सकता है कि इसमें फ्री सिलेंडरों की संख्या बढ़ा दी जाए और आगे आने वाले समय में सब्सिडी ₹200 से बढ़ाकर और भी की जा सकती है |

नया गैस कनेक्शन कितने का है ?


नया गैस कनेक्शन देने के लिए लगभग 14.2 केजी सिलेंडर ( Cylinder) कनेक्शन का खर्चा 2500 रुपए आ रहा है | इसकी कीमत थोड़ी कम या ज्यादा भी हो सकती है और कोई डबल सिलेंडर लेना चाहता है तो उसकी कीमत लगभग 5000 से ₹5200 तक हो सकती है | 5200 में लगभग ₹3000 सिलेंडर की सिक्योरिटी राशि के होते हैं | जब आप गैस कनेक्शन बंद करवाते हैं तो यह सिक्योरिटी राशि आपको वापस दे दी जाती है |

गैस सिलेंडर कितने रुपए का है ?


विभिन्न प्रकार की गैस कंपनियां जैसे इंडेन गैस ( indane gas ), भारत गैस ( Bharat Gas ), हिंदुस्तान गैस ( Hindustan Gas ) आदि की कीमत समय-समय पर बदलती रहती है | जनवरी 2023 तक 14.2केजी सिलेंडर की कीमत 1068 रुपए के लगभग थी | सामान्य एलपीजी कनेक्शन ऑफिस में किसी भी प्रकार की सब्सिडी नहीं दी जा रही है और उज्जवला योजना के कनेक्शनों को साल में 12 सिलेंडर पर ₹200 तक की सब्सिडी दी जा रही है |

एक आदमी कितने गैस कनेक्शन ले सकता है ?


अगर आपके परिवार में पति-पत्नी और दो अविवाहित बच्चे हैं तो आप सिर्फ एक गैस कनेक्शन ही रख सकते हैं अगर आपने दूसरा कनेक्शन ले रखा है तो आप उसे सरेंडर कर दो वरना आप पर पेनल्टी लग सकती है | एक से ज्यादा कनेक्शन लेना अवैध है और इसे समय पर सरेंडर कर दें और पेनल्टी से बचें | गैस मंत्रालय के द्वारा प्रत्येक परिवार को गैस कनेक्शन दिया जा रहा है अगर आप बिना सब्सिडी का कनेक्शन लेना चाहते हैं तो वह आप एक परिवार में और ले सकते हैं | लेकिन सब्सिडी का कनेक्शन प्रत्येक परिवार को एक ही दिया जा रहा है |

सिलेंडर फटने पर कितने रुपए मिलते हैं ?


किसी भी कंपनी का गैस सिलेंडर फटने, जलने पर किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर आप ₹5000000 तक का क्लेम कर सकते हैं | और किसी व्यक्ति और प्रॉपर्टी को नुकसान होने पर 2 लाख तक का इंश्योरेंस होता है | यह क्लेम राशि सिर्फ उसी व्यक्ति को मिलती है | जिसके नाम से गैस कनेक्शन है | इसके अलावा किसी और व्यक्ति को यह क्लेम राशि नहीं दी जाती है | गैस सिलेंडर का गैस कंपनियां समय-समय पर 2 या 5 साल का इंश्योरेंस भी करवाती है | वह इंश्योरेंस आप जरूर करवाएं |

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हेल्पलाइन नंबर


अगर आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हैं तो आप इसकी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके उस शिकायत का समाधान पा सकते हैं | इसका हेल्पलाइन नंबर 1906 और1800233355 है | इस नंबर पर आप उज्जवला योजना की लिस्ट कैसे देखें, न्यू कनेक्शन कैसे लेते हैं, गैस सिलेंडर बुक करवाते समय कोई परेशानी आ रही है तो आप कॉल करके पूछसकते है | इसके अतिरिक्त अन्य समस्याओं के लिए भी कॉल कर सकते हैं |

उज्जवला योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?


प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ( Pm ujjwala yojana ) के लाभार्थी की लिस्ट देखने के लिए आपको mylpg.gov.in की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा | यहां पर राइट साइड में 3 सिलेंडर आ रही है | इसमें आपका सिलेंडर किस कंपनी का है | इस पर क्लिक करें | जैसे आपका सिलेंडर इंडेन गैस का है तो इंडेन गैस पर क्लिक करें | उसके बाद में इंडियन गैस की साइट खुल जाएगी | यहां पर ऊपर उज्जवला योजना ( ujjwala yojana ) ऑप्शन आ रहा है | इस पर क्लिक करें | इसके बाद में नया पेज खुलेगा और आपको यहां पर अपना स्टेटस अलग करना है | उसके बाद में डिस्टिक सेलेक्ट करना है फिर उज्जवला योजना के लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी | इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं | आप अपना नाम चेक नहीं कर सकते तो ईमित्र या सीएससी पर जाकर उज्जवला योजना लिस्ट देख सकते हैं |

Ladki Bahini Yojana Online Link Apply Join Now
Admin  के बारे में
For Feedback - aakashg1505@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon